प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली इलाके के ईश्वर नाथ गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने एक दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया है. रामपाल नाम का एक व्यक्ति राजमिस्त्री का काम करता था, जिसे अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है, वहीं पूरे इलाके में सनसनी है.
गोली मारकर व्यक्ति की हत्या
वारदात के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में घायल को अस्पतल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी होते ही सदर विधायक राजकुमार पाल भी अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान विधायक ने कहा कि अपराधियों को पुलिस दो-तीन दिन के अंदर जल्द से जल्द गिरफ्तार करके वारदात का खुलासा करे. मामले में सदर विधायक ने कहा कि मामला क्या था, हत्या कैसे हुई उनको नहीं पता है. वो मामले की जानकारी मिलते ही सीधा अस्पताल पहुंचे. उनका कहना था कि डॉक्टरों ने बताया कि व्यक्ति को एक गोली लगी है. उनके सामने ही डाक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित किया है.
इसे भी पढे़ं- चित्रकूट में जहरीली शराब से हुईं मौतों के मामले में जिला आबकारी अधिकारी समेत चार निलंबित
सदर विधायक राजकुमार ने बताया कि उनके घर से 300 मीटर की दूरी पर उनकी ही बिरादरी के लोग रहते हैं. वहीं का राजमिस्त्री रामपाल रहने वाला था. उनका कहना था कि हमारी कप्तान साहब और सीओ साहब से बात हुई है. पुलिस के अनुसार वारदात का खुलासा 24 से 36 घंटे में हो जाएगा. लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह भी है कि जब सदर विधायक के गांव में अपराधी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं, तो प्रतापगढ़ पुलिस पर क्या भरोसा करें.