ETV Bharat / state

बेटी का हाथ पीला होने से पहले पिता की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बाइक सवार दबंगों ने वारदात को दिया अंजाम - एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र

प्रतापगढ़ में एक टेंपो चालक की दंबगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या (Tempo Driver Murdered in Pratapgarh) कर दी. मृतक व्यक्ति अपनी बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था. जहां सरेराह उसकी हत्या कर दी गई.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 8:08 AM IST

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि उनके मन में पुलिस-प्रशासन का खौफ ही नहीं है. ताजा मामला प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक टेंपो चालक की दबंगों ने लात, घूसों और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान बीच बाजार में लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों की तलाश में जुट गई.

  • थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उडैयाडीह में एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने सम्बन्धी प्रकरण में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ श्री विद्यासागर मिश्र की बाइट। pic.twitter.com/a9pASz1sN9

    — PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
दरअसल, पट्टी कोतवाली के सांगापट्टी के रहने वाले काशी प्रसाद मिश्रा टेंपो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. रोजाना की तरह बुधवार दोपहर में वह टेंपो लेकर उडैयाडीह बाजार जा रहे थे. यहां टेंपों बैक करने को लेकर बाइक सवार 3 लोगों से विवाद हो गया. इस विवाद के बाद दबंगों ने बेवजह सरे बाजार काशी प्रसाद को डंडे और लात घूंसों से पीटने लगे. दबंगों की पिटाई से वह बेहोश होकर गिर गए.

जानकारी के अनुसार बेहोशी हालत में पड़े काशी प्रसाद को स्थानीय लोगों ने एक बेंच पर लेटा दिया. इस दौरान बाद हमलावर दोबारा पहुंचकर उनकी पिटाई करने लगे. इसके बाद आरोपी उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके साथ ही जानकारी होने पर परिजन भी रोते-विलखते मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उन्हें प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार टेंपो चालक काशी प्रसाद मिश्रा के एक बेटा और 3 बेटियां हैं. 2 बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटी बेटी तनु की 9 दिसंबर को बारात आनी थी. घर के सभी लोग बेटी की शादी में लगे हुए थे. पिता काशी प्रसाद उसी टेंपो से सरसो लेकर पेराई के लिए जा रहे थे. मामले को लेकर पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि रास्ते में ओवरटेक और टेंपो खड़ा करने को लेकर कहासुनी हुई थी.

मृतक के भतीजे धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पट्टी थाना क्षेत्र के भदेवरा के रहने वाले शिवा सिंह ने वारदात को अंजाम दिया है. उनके चाचा काशी प्रसाद घर से इंजन का पार्ट लेने बाजार गए हुए थे. जहां टेंपो बैक करते समय किसी बात को लेकर शिवा सिंह से कहासुनी हुई. इस दौरान शिवा सिंह ने अपने साथियों के साथ उनके चाचा की जमकर पिटाई की, जिससे उनके चाचा की मौत हो गई.

एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि टेंपो चालक काशी प्रसाद मिश्रा के साथ उडैयाडीह के पास कुछ लोगों ने मारपीट की. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उनकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक शिवा सिंह और उनके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. शिवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढे़ं- बैंक में पैसे जमा करने गए थे दो कर्मचारी, 50 लाख रुपये लेकर हो गए फरार, एक महीने बाद ऐसे हुई गिरफ्तारी

यह भी पढे़ं- बैंक में पैसे जमा करने गए थे दो कर्मचारी, 50 लाख रुपये लेकर हो गए फरार, एक महीने बाद ऐसे हुई गिरफ्तारी

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि उनके मन में पुलिस-प्रशासन का खौफ ही नहीं है. ताजा मामला प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक टेंपो चालक की दबंगों ने लात, घूसों और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान बीच बाजार में लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों की तलाश में जुट गई.

  • थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उडैयाडीह में एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने सम्बन्धी प्रकरण में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ श्री विद्यासागर मिश्र की बाइट। pic.twitter.com/a9pASz1sN9

    — PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
दरअसल, पट्टी कोतवाली के सांगापट्टी के रहने वाले काशी प्रसाद मिश्रा टेंपो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. रोजाना की तरह बुधवार दोपहर में वह टेंपो लेकर उडैयाडीह बाजार जा रहे थे. यहां टेंपों बैक करने को लेकर बाइक सवार 3 लोगों से विवाद हो गया. इस विवाद के बाद दबंगों ने बेवजह सरे बाजार काशी प्रसाद को डंडे और लात घूंसों से पीटने लगे. दबंगों की पिटाई से वह बेहोश होकर गिर गए.

जानकारी के अनुसार बेहोशी हालत में पड़े काशी प्रसाद को स्थानीय लोगों ने एक बेंच पर लेटा दिया. इस दौरान बाद हमलावर दोबारा पहुंचकर उनकी पिटाई करने लगे. इसके बाद आरोपी उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके साथ ही जानकारी होने पर परिजन भी रोते-विलखते मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उन्हें प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार टेंपो चालक काशी प्रसाद मिश्रा के एक बेटा और 3 बेटियां हैं. 2 बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटी बेटी तनु की 9 दिसंबर को बारात आनी थी. घर के सभी लोग बेटी की शादी में लगे हुए थे. पिता काशी प्रसाद उसी टेंपो से सरसो लेकर पेराई के लिए जा रहे थे. मामले को लेकर पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि रास्ते में ओवरटेक और टेंपो खड़ा करने को लेकर कहासुनी हुई थी.

मृतक के भतीजे धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पट्टी थाना क्षेत्र के भदेवरा के रहने वाले शिवा सिंह ने वारदात को अंजाम दिया है. उनके चाचा काशी प्रसाद घर से इंजन का पार्ट लेने बाजार गए हुए थे. जहां टेंपो बैक करते समय किसी बात को लेकर शिवा सिंह से कहासुनी हुई. इस दौरान शिवा सिंह ने अपने साथियों के साथ उनके चाचा की जमकर पिटाई की, जिससे उनके चाचा की मौत हो गई.

एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि टेंपो चालक काशी प्रसाद मिश्रा के साथ उडैयाडीह के पास कुछ लोगों ने मारपीट की. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उनकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक शिवा सिंह और उनके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. शिवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढे़ं- बैंक में पैसे जमा करने गए थे दो कर्मचारी, 50 लाख रुपये लेकर हो गए फरार, एक महीने बाद ऐसे हुई गिरफ्तारी

यह भी पढे़ं- बैंक में पैसे जमा करने गए थे दो कर्मचारी, 50 लाख रुपये लेकर हो गए फरार, एक महीने बाद ऐसे हुई गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.