प्रतापगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिले में जरूरी सामानों की खरीद फरोख्त के लिए सुबह 6 से 10 के बीच लोगों को थोड़ी सी छूट प्रदान की गई है.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या और लॉकडाउन संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने हेतु एसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और सीओ सिटी अभय पांडेय ने कॅरोना वारियर का गठन किया है.
पहले चरण में 12 लोगों को इसमें जोड़ा गया है. इसमें समाजसेवियों और मीडियाकर्मियों को जोड़ा गया है. आगे भी लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा. प्रशासन ने एक व्हाट्सप ग्रुप बनाकर इसमें सभी लोगों को जोड़ा गया है.
ग्रुप के जरिये सभी वारियर का सुझाव लिया जाएगा और इससे संबंधित निर्देश भी दिए जाएंगे. सुबह के वक्त जरुरी सामानों की खरीद में लगने वाली भीड़ को कंट्रोल किया जा सके.
नगर कोतवाली में मीटिंग करके सभी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी तथा लोगों को जागरूक करने की अपील की गई. ताकि उत्पन्न होने वाली समस्याओं से लोगों को सुरक्षित किया जा सके.
सभी वारियर का अलग पहचान पत्र बनाया जाएगा. कोरोना वारियर टीम में ईटीवी भारत के सदर कंट्रीब्यूटर आमिर राईन को भी शामिल किया गया है.
-अभय पांडेय, सीओ सिटी