प्रतापगढ़: सावन महीने की नाग पंचमी का महापर्व शनिवार को देश भर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. हालांकि देवो के महादेव भगवान शंकर के इस त्योहार पर कोरोना वायरस का ग्रहण लगा हुआ है. इस बार केंद्र सरकार ने सावन महीने में कांवड़ यात्रा पर न सिर्फ रोक लगाई है, बल्कि सभी धार्मिक अनुष्ठानों को करने पर भी प्रतिबंध लगाया है.
जिले में कंधई थाना स्थित बाबा बेलखर नाथ मंदिर में सावन की नागपंचमी में कोविड-19 का असर रहा है. मंदिर के पुजारी बद्रीनाथ गिरी ने बताया है कि पिछले सालों की अपेक्षा इस बार 20 फीसदी ही श्रद्धालु आए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा बेलखरनाथ महादेव मंदिर की स्थापना करीब 400 साल पहले की गई थी.
कोविड-19 संक्रमण के चलते शनिवार को नाग पंचमी के महापर्व पर कम संख्या में श्रदालु मंदिर पहुंच रहे हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया कि सावन की महाशिवरात्रि के पर्व पर जो धूम और चहल कदमी रहती थी, कोरोना काल में वह सब खत्म हो गई है.
मंदिर के पुजारी बद्रीनाथ गिरी का कहना है कि हर बार के मुकाबले इस बार श्रद्धालु कम रहे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में भीड़