प्रतापगढ़: कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र की अगुआई में कांग्रेसियों ने इंदिरा भवन पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों के संचालन की अनुमति देने की मांग की गई. साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को अविलंब रिहा किए जाने की भी मांग की गई.
बृजेन्द्र मिश्र ने कहा कि कांग्रेस ने सड़क पर पैदल चल रहे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर 1000 बसों की व्यवस्था कर यूपी सरकार को उपलब्ध कराई हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की मंशा मजदूरों को उनके घर न पहुंचने देने की है.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 8 घायल
जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी कांग्रेसी, प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों की निंदा करते हैं. इस आशय से संबंधित राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की गई है कि बसों को प्रदेश में चलाने की अनुमति के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को अविलंब रिहा किया जाए.