ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : हाथरस कांड के विरोध में कांग्रेसियों ने नगर कोतवाली में किया प्रदर्शन - congress protest in pratapgarh

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में गांधी जयंती के दिन कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए. राहुल गांधी को हाथरस जाते समय रोकने से नाराज कांग्रेसी नेताओं ने नगर कोतवाली का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कोतवाली में बैठकर जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेसियों ने नगर कोतवाली में किया जमकर प्रदर्शन.
कांग्रेसियों ने नगर कोतवाली में किया जमकर प्रदर्शन.
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 11:40 AM IST

प्रतापगढ़ : जिले में गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. हाथरस में मृतिका के पीड़ित परिजनों से मिलने जा रहे राहुल गांधी को रास्ते में रोकने से नाराज कांग्रेस नेताओं ने नगर कोतवाली का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कोतवाली में बैठकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.

etv bharat
विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के इशारे पर एक अधिकारी द्वारा राहुल गांधी को धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देखते हुए पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी प्रदर्शनकारियों हिरासत में लेते हुए पुलिस लाइन भेज दिया. वहीं कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने की निन्दा की है.

दरअसल, हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर राजनीतिक पार्टियों में उबाल है. कांग्रेस और सपा जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. शुक्रवार को सैकड़ों कांग्रेसी नगर कोतवाली को घेरते हुए धरने पर बैठ गए. नगर कोतवाली में कांग्रेस नेता नीरज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसी घंटों तक सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे. हाथरस की बेटी के लिए इंसाफ और राहुल गांधी के साथ हुई अभद्रता के विरोध में सैकड़ों कांग्रेसी नेता कोतवाली में काफी देर तक धरना प्रदर्शन करते रहे. जिसके बाद पुलिस ने सैकड़ों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जबरन उन्हें वैन में भरकर पुलिस लाइन भेज दिया. वहीं धरना-प्रदर्शन के दौरान कोतवाली में अफरा-तफरी का माहौल रहा. दूसरी तरफ कुछ कांग्रेसी नेता अम्बेडकर नगर चौराहे पर भी प्रदर्शन करते रहे.

प्रतापगढ़ : जिले में गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. हाथरस में मृतिका के पीड़ित परिजनों से मिलने जा रहे राहुल गांधी को रास्ते में रोकने से नाराज कांग्रेस नेताओं ने नगर कोतवाली का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कोतवाली में बैठकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.

etv bharat
विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के इशारे पर एक अधिकारी द्वारा राहुल गांधी को धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देखते हुए पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी प्रदर्शनकारियों हिरासत में लेते हुए पुलिस लाइन भेज दिया. वहीं कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने की निन्दा की है.

दरअसल, हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर राजनीतिक पार्टियों में उबाल है. कांग्रेस और सपा जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. शुक्रवार को सैकड़ों कांग्रेसी नगर कोतवाली को घेरते हुए धरने पर बैठ गए. नगर कोतवाली में कांग्रेस नेता नीरज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसी घंटों तक सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे. हाथरस की बेटी के लिए इंसाफ और राहुल गांधी के साथ हुई अभद्रता के विरोध में सैकड़ों कांग्रेसी नेता कोतवाली में काफी देर तक धरना प्रदर्शन करते रहे. जिसके बाद पुलिस ने सैकड़ों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जबरन उन्हें वैन में भरकर पुलिस लाइन भेज दिया. वहीं धरना-प्रदर्शन के दौरान कोतवाली में अफरा-तफरी का माहौल रहा. दूसरी तरफ कुछ कांग्रेसी नेता अम्बेडकर नगर चौराहे पर भी प्रदर्शन करते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.