प्रतापगढ़: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने विधानसभा रामपुर खास के लालगंज चौराहे पर टाटा सफारी वाहन को रस्सी से खींचकर अपना विरोध जताया.
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
पेट्रोल-डीजल के दामों में आए दिन हो रहे वृद्धि को लेकर देश भर में आक्रोश व्याप्त है. ऐसे राजनीतिक पार्टियां भी लोगों के परेशानियों को मुद्दा बना कर केंद्र सरकार को घेरने में लगी हुई हैं. शनिवार को कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा रामपुर खास के लालगंज चौराहे पर चार पहिया वाहन को रस्सी से खींचकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि से किसान वर्ग बहुत परेशान हैं. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल तक यही कच्चा तेल डेढ़ सौ रुपये प्रति बैरल मिलता था और उसके बाद भी भाजपा के बड़े-बड़े कद्दावर नेता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते थे. आज कच्चा तेल 40 रुपये प्रति बैरल मिल रहा है, लेकिन यहां पर आजादी के बाद पहली बार पेट्रोल से भी महंगा डीजल कर दिया गया है तो सारे मंत्री खामोश होकर अपने-अपने घरों में बैठे हैं.
प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष लालगंज प्रीतेन्द्र ओझा, जिला सचिव ओम पाण्डेय, शिव कुमार कनौजिया, रणविजय यादव, एडवोकेट अतुल चंदन मिश्र, मनीष शुक्ल, अमित मिश्र, विनीत तिवारी, मुकेश कनौजिया, पिंटू कनौजिया, शिवम पाण्डेय, सूरज यादव, पुष्पेंद्र शुक्ल, अभय कनौजिया आदि रहे.