प्रतापगढ़: जिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कोरोना महामारी के दौरान गंगा में लगातार मिल रहे शवों को चिंताजनक ठहराया है. उन्होंने बिहार राज्य के बक्सर से लगे यूपी के बलिया, गाजीपुर, हमीरपुर में गंगा किनारे मिले 72 शवों के अलावा लगातार अन्य शवों के मिलने की स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा कि सरकार गंगा में स्नान करने वाले लोगों को अब तो सीधे मौत बांट रही है.
योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा जीते जी गरीब और बेसहारा को अच्छे दिन नहीं दे सकी. कम से कम इंसानियत के नाम पर महामारी के कठिन दौर में मृतकों का अंतिम संस्कार तो मर्यादा से करवा देती. गंगा में शवों को प्रवाहित कराना महामारी को सरकार की ओर से बढ़ावा देने का अपराध है. ऐसे दोषियों के खिलाफ महामारी एक्ट का अभियोग चलाया जाना चाहिए. कोरोना महामारी में यूपी में श्मशानों से लेकर कब्रिस्तानों तक की भयावह तस्वीर ने लोगों का सरकार से भरोसा पूरी तरह से खत्म कर दिया है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के तहत प्रदेश के हर जिले में जज की अध्यक्षता में कोविड शिकायत प्रकोष्ठ के गठन से कोरोना टेस्टिंग घटाने तथा प्रदेश में दवाओं की आपूर्ति में कमी को लेकर योगी सरकार की नाकामी छिपाने का हथकंडा भी उजागर हो गया है. हाईकोर्ट के इस फैसले से अब गरीबों व जरूरतमंदों को समय पर दवाएं व ऑक्सीजन की आपूर्ति में सहूलियत हो सकेगी. उन्होनें कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का महामारी को लेकर लगातार तथ्य छिपाने के चलते ही आज प्रदेश और देश में छोटा तथा गरीब तबका भुखमरी के कगार पर पहुंचने की ओर है.