प्रतापगढ़: बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मुलाकात को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान आया है. प्रमोद तिवारी ने ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से नीतीश कुमार की मुलाकात को लेकर शुभकामनाएं दी है.
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जिस तरह से ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का दुरुपयोग किया जा रहा है. इन संस्थाओं को लगाकर भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उसके खिलाफ सब एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास तो कुल मिलाकर 36-37 प्रतिशत वोट हैं, 63-64 प्रतिशत वोट तो भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है. अगर 63-64% में 50 फीसदी भी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 100 सीटों से भी कम पर आ जाएगी.प्रमोद तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी वार्ता ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के साथ सफल हो. उन्होंने कहा कि सबका मन है भाजपा के खिलाफ. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे से भी नीतीश कुमार ने मुलाकात की थी. उस समय राहुल गांधी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वे (मल्लिकार्जुन खड़गे) ये चाहते हैं कि कुछ बातों पर हम लोग आपस में बैठकर बात करें. गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद चल है. इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.
कर्नाटक में कांग्रेस की एकतरफा जीत का दावा
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री के द्वारा अधिकारियों की हालिया बैठक में उन्हें निर्वाचित सरकारों के कामकाज पर नजर रखने के बयान को गैरलोकतांत्रिक व तानाशाही करार दिया है. उन्होनें कहा है कि लोकतंत्र मे सबसे बडे निर्वाचित पद प्रधानमंत्री पर आसीन होकर पीएम का अधिकारियों से यह कहना कि वह निर्वाचित सरकारों के कामकाज पर नजर रखें और ऐसा कार्य न करें जिसे करना निर्वाचित सरकारों के प्रति अधिकारियों का संवैधानिक कर्तव्य है.
दरअसल, सोमवार को रामपुरखास पहुंचे प्रमोद तिवारी ने लालगंज कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के बनने का ग्राफ एकतरफा हो चला है. उन्होनें कहा कि आखिर पूर्व मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और पूर्व विधायकों के द्वारा भाजपा के डूबते जहाज से अलग होने से यह साबित हो गया है.
ये भी पढ़ेंः अतीक की पत्नी शाइस्ता को दिल्ली में तलाश रही पुलिस टीम, इनाम बढ़ाने की भी तैयारी