प्रतापगढ़: कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता ने विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा और किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर जनकर हमला बोला.
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता ने 2022 में होने वाले चुनाव के बाबत बताया कि यूपी में जब से जनरल सेक्रेटरी इन्चार्ज की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को मिली है तब से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कांग्रेस को मजबूत करने के लिए 2022 में कांग्रेस को एक मजबूत विकल्प बनाने के लिए वो लगातार मेहनत कर रही है.
भाजपा के लोग महिला उत्पीड़न में शामिल
इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. यूपी में भाजपा की सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर आई थी, लेकिन आज पूरी तरह से विफल हो चुकी है. जिस तरह से महिलाओं पर अपराध हो रहे हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि उन महिलाओं के साथ हुए अपराध में भाजपा के लोग सीधे-सीधे शामिल है.
उन्नाव में वहां के भाजपा विधायक पर बलात्कार का आरोप लगा जो आज जेल में है. शाहजहांपुर में चिन्मयानंद पर एक बेटी ने बलात्कार का आरोप लगाया. अभी दो तीन दिन से लगातार भदोही के विधायक उनके बेटे और उनके परिवार पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: बंदरों के हमले से घबराए दो युवकों ने छत से लगाई छलांग
समाज में भाजपा का चेहरा पूरी तरह से हो चुका है बेनकाब
इसके बाद लगातार जिस तरह से और भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. खासकर बलात्कार और हत्याएं उसमें भाजपा के जो लोग है वो उन अपराधियों को लगातार संरक्षण दे रहे हैं. समाज में भाजपा का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है.
सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर उदासीन है
किसानों के मुद्दे पर आराधना मिश्र ने कहा कि वो हमारे अन्नदाता हैं. जिस तरह से सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर उदासीन है, सबसे बड़ी चुनौती आज किसानों के सामने है. जिस तरह से लगातार आवारा पशु खड़ी फसल को चर के समाप्त कर देते हैं. हालत ये की किसान दो वक्त की रोटी को मोहताज हो गया है. किसानों की समस्याओं को लेकर हमारी किसान यात्रा भी शुरू हो चुकी है. लगातार हम हम हर जिलों में जाकर आंदोलन भी करने जा रहे हैं, ये प्रक्रिया भी चालू है.