प्रतापगढ़: जिले की सदर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कांधरपुर बाजार में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने सदर उपचुनाव सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. नीरज त्रिपाठी के लिए जनता से वोट मांगे.
मंच से जनता को किया संबोधित
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. नीरज त्रिपाठी के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि आप लोग कांग्रेस को वोट दें, क्योंकि कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी है, जो इस देश को मंदी से बाहर निकाल सकती है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. इसलिए वहां मंदी का कोई असर नहीं है.
पढ़ें: इमरान प्रतापगढ़ी को उम्मीदवार घोषित करने से कांग्रेस में बगावत
सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को किया चैलेंज
सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों के बारे में सोचती है. इसलिए छत्तीसगढ़ में मंदी नहीं है. धारा 370 के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी में दम है तो वह स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करके दिखाएं. उन्होंने इसका वादा किया था.