प्रतापगढ़: जिले के पट्टी विधानसभा से विधायक और यूपी के ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह की फेसबुक आईडी साइबर शातिरों ने हैक कर ली. साइबर शातिरों ने मंत्री की फेसबुक आईडी हैक कर ली और पैसे की डिमांड करने लगे.
मंत्री की आईडी पर लिखे मैसेज के अनुसार मंत्री की आईडी पर 50 हजार की मांग की गई. मंत्री की आईडी से पैसे ट्रांसफर करने की बात भी की गई है. मंत्री के मीडिया प्रभारी विनोद पाण्डेय ने मामले की शिकायत पुलिस से की है और आईडी हैकर्स को गिरफ्तार करने की बात कही है.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दिनेश कुमार ने कहा है कि फेसबुक आइडी हैक करने वाले के बारे में जांच की जा रही है. जल्द ही पता लगा लिया जाएगा. जिले में इस समय साइबर क्राइम के अपराध आए दिन सुनने को मिल रहा है. साइबर अपराधियों ने इस बार मंत्री को निशाना बनाया है.