प्रतापगढ़: जिले में कई जगह ब्लाक प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के बाद कैबिनेट मंत्री मोती सिंह रानीगंज विधानसभा के विधायक धीरज ओझा के भतीजे सत्यम ओझा के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के बदौलत प्रतापगढ़ में राजनैतिक उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि विधायक धीरज ओझा के प्रयास से गौरा और शिवगढ़ में ब्लॉक प्रमुख विजयी हुए हैं.
ब्राह्मणों को लेकर के होने जा रहे मायावती सम्मेलन को लेकर मंत्री मोती सिंह ने कहा कि मैं तो क्षत्रिय कुल में पैदा हुआ हूं, ब्राह्मण मेरा आराध्य था, आराध्य है और आराध्य रहेगा. उनके आशीर्वाद से ही काम करते हैं. 2017 में भी ब्राह्मण का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिला था, और इस बार भी भारतीय जनता पार्टी को विश्वास है कि 2022 में भी ब्राह्मण उनके साथ रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी फिर से 2022 में विजयी होगी. हमेशा से ब्राह्मण का साथ भारतीय जनता पार्टी को मिलता रहा है और मिलता रहेगा.
वहीं, रानीगंज विधायक धीरज ओझा ने कहा कि 20 वर्ष से शिवगढ़ ब्लॉक में गुंडे, माफियाओं का कब्जा था. एक भी काम शिवगढ़ ब्लॉक में नहीं हुआ. अब हमारा भतीजा शिवगढ़ का ब्लॉक प्रमुख बना है. हम शिवगढ़ में विकास की गंगा बहाएंगे, क्षेत्र में रोजगार भी मिलेगा.