ETV Bharat / state

Pratapgarh News : दबंगों ने घर में घुसकर युवक को पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत - pratapgarh latest news

प्रतापगढ़ में दबंगों ने घर में घुसकर एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दिया. इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

etv bharat
कोहड़ौर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 3:01 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले में एक बार फिर दबंगों ने जमकर तांडव मचाया है. आलम यह है कि दबंगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले दीवार कूदकर युवक के घर में दाखिल हुए. इसके बाद लाठी-डंडे मारकर उसे लहुलूहान कर दिया. घटना के बाद युवक के परिजन उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया है, जहां इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला कोहड़ौर थाना क्षेत्र के अतरसंड गांव का मामला है. अतरसंड गांव निवासी शाहिद उर्फ चांद बाबू पुत्र इदरीस के घर में गुरुवार रात को पड़ोसी ननकऊ, अफसर और अख्तर समेत अन्य ने धावा बोल दिया. इस दौरान दबंगों ने सो रहे शाहिद पर लाठी-डंडे और बैट से हमला कर घायल कर दिया. हत्या कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है. वहीं, इसके पहले भी पड़ोसी से वर्चस्व को लेकर कई बार झड़प हो चुकी है.

घटना के बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोहड़ौर लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. स्थिति ठीक न होने पर यहां से उसे एसआरएन प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि घायल को प्रतापगढ़ से प्रयागराज ले जाते समय एंबुलेंस सोरांव में एक पोल से टकरा गई. हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर समेत शाहिद का रिश्तेदार नफीस भी घायल हो गया. इसके बाद शाहिद को दूसरे एंबुलेंस से एसआरएन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने बताया कि देर रात 10 बजे के आस पास दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इसमें एक युवक घायल हो गथा, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज कर ली गई है. आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.

पढ़ेंः बीजेपी की महिला नेत्री के बेटे की कार पर बमबाजी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

प्रतापगढ़ः जिले में एक बार फिर दबंगों ने जमकर तांडव मचाया है. आलम यह है कि दबंगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले दीवार कूदकर युवक के घर में दाखिल हुए. इसके बाद लाठी-डंडे मारकर उसे लहुलूहान कर दिया. घटना के बाद युवक के परिजन उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया है, जहां इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला कोहड़ौर थाना क्षेत्र के अतरसंड गांव का मामला है. अतरसंड गांव निवासी शाहिद उर्फ चांद बाबू पुत्र इदरीस के घर में गुरुवार रात को पड़ोसी ननकऊ, अफसर और अख्तर समेत अन्य ने धावा बोल दिया. इस दौरान दबंगों ने सो रहे शाहिद पर लाठी-डंडे और बैट से हमला कर घायल कर दिया. हत्या कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है. वहीं, इसके पहले भी पड़ोसी से वर्चस्व को लेकर कई बार झड़प हो चुकी है.

घटना के बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोहड़ौर लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. स्थिति ठीक न होने पर यहां से उसे एसआरएन प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि घायल को प्रतापगढ़ से प्रयागराज ले जाते समय एंबुलेंस सोरांव में एक पोल से टकरा गई. हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर समेत शाहिद का रिश्तेदार नफीस भी घायल हो गया. इसके बाद शाहिद को दूसरे एंबुलेंस से एसआरएन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने बताया कि देर रात 10 बजे के आस पास दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इसमें एक युवक घायल हो गथा, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज कर ली गई है. आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.

पढ़ेंः बीजेपी की महिला नेत्री के बेटे की कार पर बमबाजी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.