प्रतापगढ़: जिले के पट्टी थाना अंतर्गत करेला गांव में छज्जा निकालने से मना करने पर चंद्रभान नाम के दबंग ने अजय और उसके पूरे परिवार को मारा-पीटा. इतना ही नहीं दबंगों ने पीड़ित युवक और उसके परिजनों को धमकी भी दी. इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाने पहुंचकर दबंगों से पूरे मामले की शिकायत की है, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
अजय का कहना है कि उसके पड़ोस में रहने वाल दबंग चंद्रभान सरोज जाति का है. वह थाने पर चौकीदार भी है. वह अपने घर का छज्जा मेरे घर की तरफ निकाल रहा था. मना करने पर भी जब वह नहीं माना तो पीड़ित ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को मामले की जानकारी दी. जानकारी पाकर 100 नंबर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और छंद्रभान से छज्जा बनाने के लिए मना किया. इसके बाद जब पुलिस चली गई तो उसने फिर से निर्माण शुरू कर दिया. इसके बाद जब पीड़ित युवक ने दोबारा मना किया तो दबंग वाद-विवाद करने लगा. इस दौरान दबंग ने पूरे परिवार के साथ पीड़ित के घर पर हमला कर दिया और पीड़ित के भाई और पत्नी को जमकर मारा पीटा.
एसओ से की शिकायत
इसके बाद सभी अजय ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंच कर पूरी घटना की शिकायत पट्टी एसओ से की. पट्टी एसओ ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.