प्रयागराज : महज चार इंच पुस्तैनी जमीन को लेकर कई सालों से दो भाइयों के बीच चला आ रहा संघर्ष सोमवार को विकराल रूप धारण कर लिया. भाइयों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की, जिसमें छोटे भाई का सर फूट गया.
ग्रामसभा पांती निवासी रामलाल हलवाई व ननकऊ हलवाई का पुस्तैनी मकान मेजारोड, गोल चौराहे पर स्थित है. मकान बंटवारे को लेकर कई सालों से दोनों भाइयों में मारपीट व पुलिस केस चल रहा है. सोमवार को एक बार फिर दोनों भाइयों में महज चार इंच जमीन को लेकर बहस हुई जिसके बाद मारपीट व पत्थरबाजी शुरू हो गई. दोनों भाइयों में हुई पत्थरबाजी के दौरान ननकऊ का सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जाता है कि मकानों के साथ ही मंदिर के पास की बची चार इंच जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ. वहीं ननकऊ का आरोप है कि चार इंच जमीन पर पहले से ही बड़े भाई रामलाल का कब्जा है, यही नहीं पीछे के हिस्से में मंदिर से सटे कुंए को पाटकर उसने कब्जा कर लिया है. आज अपने हिस्से में मकान बनावाने की शुरुआत की तो रुकावट के साथ मारपीट करने लगें.