ETV Bharat / state

प्रयागराज: चार इंच जमीन के लिए दो भाइयों में सिर फुटौव्वल, मचा हड़कंप - brother attacked brother

रिश्तों की कच्ची डोर को खून के रिश्ते भी सहजता से टोड़ते गुरेज नहीं करते. बिल्कुल ऐसा ही एक मामला प्रयागराज में देखने को मिला, जहां चार इंच पुस्तैनी जमीन को लेकर सगे भाई ने भाई पर हमला कर दिया. जिससे भाई बुरी तरह से जख्मी हो गया.

चार इंच जमीन के लिए भाई ने भाई का फोड़ा सर
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रयागराज : महज चार इंच पुस्तैनी जमीन को लेकर कई सालों से दो भाइयों के बीच चला आ रहा संघर्ष सोमवार को विकराल रूप धारण कर लिया. भाइयों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की, जिसमें छोटे भाई का सर फूट गया.

ग्रामसभा पांती निवासी रामलाल हलवाई व ननकऊ हलवाई का पुस्तैनी मकान मेजारोड, गोल चौराहे पर स्थित है. मकान बंटवारे को लेकर कई सालों से दोनों भाइयों में मारपीट व पुलिस केस चल रहा है. सोमवार को एक बार फिर दोनों भाइयों में महज चार इंच जमीन को लेकर बहस हुई जिसके बाद मारपीट व पत्थरबाजी शुरू हो गई. दोनों भाइयों में हुई पत्थरबाजी के दौरान ननकऊ का सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्रयागराज: चार इंच जमीन के लिए भाई ने भाई का फोड़ा सर

बताया जाता है कि मकानों के साथ ही मंदिर के पास की बची चार इंच जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ. वहीं ननकऊ का आरोप है कि चार इंच जमीन पर पहले से ही बड़े भाई रामलाल का कब्जा है, यही नहीं पीछे के हिस्से में मंदिर से सटे कुंए को पाटकर उसने कब्जा कर लिया है. आज अपने हिस्से में मकान बनावाने की शुरुआत की तो रुकावट के साथ मारपीट करने लगें.

प्रयागराज : महज चार इंच पुस्तैनी जमीन को लेकर कई सालों से दो भाइयों के बीच चला आ रहा संघर्ष सोमवार को विकराल रूप धारण कर लिया. भाइयों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की, जिसमें छोटे भाई का सर फूट गया.

ग्रामसभा पांती निवासी रामलाल हलवाई व ननकऊ हलवाई का पुस्तैनी मकान मेजारोड, गोल चौराहे पर स्थित है. मकान बंटवारे को लेकर कई सालों से दोनों भाइयों में मारपीट व पुलिस केस चल रहा है. सोमवार को एक बार फिर दोनों भाइयों में महज चार इंच जमीन को लेकर बहस हुई जिसके बाद मारपीट व पत्थरबाजी शुरू हो गई. दोनों भाइयों में हुई पत्थरबाजी के दौरान ननकऊ का सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्रयागराज: चार इंच जमीन के लिए भाई ने भाई का फोड़ा सर

बताया जाता है कि मकानों के साथ ही मंदिर के पास की बची चार इंच जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ. वहीं ननकऊ का आरोप है कि चार इंच जमीन पर पहले से ही बड़े भाई रामलाल का कब्जा है, यही नहीं पीछे के हिस्से में मंदिर से सटे कुंए को पाटकर उसने कब्जा कर लिया है. आज अपने हिस्से में मकान बनावाने की शुरुआत की तो रुकावट के साथ मारपीट करने लगें.

Intro:चार इंच जमीन के लिए भाई ने भाई का फोड़ा सर

*मेजा, प्रयागराज*। महज चार इंच पुस्तैनी जमीन को लेकर कई सालों से दो भाइयों के बीच चली आ रही संघर्ष सोमवार को विकराल रूप धारण कर लिया। भाइयों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की जिसमें छोटे भाई का सर फूट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा पांती निवासी रामलाल हलवाई व ननकऊ हलवाई पुत्रगण स्वर्गीय सरजू हलवाई का पुस्तैनी मकान मेजारोड, गोल चौराहे पर स्थित है। मकान बंटवारे को लेकर कई सालों से दोनों भाइयों में मारपीट व पुलिस केस तक होता रहा है। सोमवार को एक बार फिर दोनों भाइयों में महज चार इंच जमीन को लेकर बहस के बाद मारपीट व पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थरबाजी के दौरान ननकऊ का सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि मकानों के साथ ही मंदिर के पास की बची चार इंच जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ। ननकऊ का आरोप है कि चार इंच जमीन पर पहले से ही बड़े भाई रामलाल का कब्जा है, यही नहीं पीछे के हिस्से में मंदिर से सटे कुंए को पाटकर कब्जा कर लिया। आज अपने हिस्से में मकान बनावाने की शुरुआत की तो रुकावट के साथ मारपीट किया जा रहा है।

मेजा, प्रयागराज
राजेश कुमार गौड़
10007Body:चार इंच जमीन के लिए भाई ने भाई का फोड़ा सर

मेजा, प्रयागराज। महज चार इंच पुस्तैनी जमीन को लेकर कई सालों से दो भाइयों के बीच चली आ रही संघर्ष सोमवार को विकराल रूप धारण कर लिया। भाइयों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की जिसमें छोटे भाई का सर फूट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा पांती निवासी रामलाल हलवाई व ननकऊ हलवाई पुत्रगण स्वर्गीय सरजू हलवाई का पुस्तैनी मकान मेजारोड, गोल चौराहे पर स्थित है। मकान बंटवारे को लेकर कई सालों से दोनों भाइयों में मारपीट व पुलिस केस तक होता रहा है। सोमवार को एक बार फिर दोनों भाइयों में महज चार इंच जमीन को लेकर बहस के बाद मारपीट व पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थरबाजी के दौरान ननकऊ का सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि मकानों के साथ ही मंदिर के पास की बची चार इंच जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ। ननकऊ का आरोप है कि चार इंच जमीन पर पहले से ही बड़े भाई रामलाल का कब्जा है, यही नहीं पीछे के हिस्से में मंदिर से सटे कुंए को पाटकर कब्जा कर लिया। आज अपने हिस्से में मकान बनावाने की शुरुआत की तो रुकावट के साथ मारपीट किया जा रहा है।

मेजा, प्रयागराज
राजेश कुमार गौड़
10007Conclusion:
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.