प्रतापगढ़ : कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर शुक्रवार की शाम को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतापगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. रामचरित मानस पर सवाल उठाने वालों पर पलटवार किया. कहा कि कुछ लोग जान-बूझकर अपने अल्प ज्ञान के कारण भारतीय संस्कृति पर सवाल उठा रहे हैं. कहा कि जब भी अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है.
सांसद ने कहा कि बीजेपी, पीएम मोदी, सीएम योगी के नेतृत्व में 552 साल पुरानी समस्या का समाधान करके अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. बसपा द्वारा अतीक अहमद की पत्नी का टिकट काटे जाने पर बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि दुर्भाग्य से उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक लंबा कालखंड ऐसे सरकारों का रहा है, वो चाहे सपा की सरकार का हो या फिर बसपा का. इसमें बड़े पैमाने पर अपराधी संरक्षित हुए. इस दौरान अपराध बहुत तेजी से बढ़ा है. उन्होंने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की बात करें तो वह समाजवादी पार्टी में रहा है, बसपा में भी रहा है. उन लोगों के संरक्षण के कारण उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ा था.
बीजेपी सांसद ने कहा कि योगी जी ने कहा है कि ऐसे लोगों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि बसपा और सपा से पूछा जाना चाहिए. मैं सपा मुखिया अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि वे कह रहे थे कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को बता दिया है कि गाड़ी कब पलटेगी. जब अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होती है तो अखिलेश जी के पेट में दर्द क्यों होता है. अखिलेश यादव स्वयं बताएं, ऐसे अपराधियों की गाड़ी पलटनी चाहिए कि नहीं पलटनी चाहिए.
निकाय चुनाव को लेकर विनोद सोनकर ने कहा कि आजाद भारत में बाबागंज विधानसभा यूपी में अकेली विधानसभा थी, जहां पर कोई नगर इसका विरोध कर रहे थे. संघर्षों के बाद नगर पंचायत का दर्जा मिला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, संगठन की पार्टी है, हम लोगों को जो संगठन निर्देश देगा जो रणनीति बनेगी, उसी पर अमल होगा. पूरे उत्तर प्रदेश में नगर पंचायत में बीजेपी का परचम लहराएगा. इसमें कोई 2 राय नहीं है.
यह भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- JPC जांच से ही सामने आएगी अडानी के घोटाले की सच्चाई