प्रतापगढ़ः प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसी क्रम में सदर विधानसभा उपचुनाव में मतदान करने कालाकांकर राजमहल की राजकुमारी और बीजेपी नेता रत्ना सिंह अपनी लग्जरी गाड़ी छोड़कर ई रिक्शा से मतदान केंद्र पहुंची. मतदान करने के बाद उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की. बता दें कि राजकुमारी रत्ना सिंह इसी महीने कंग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं.
मतदान केंद्र पहुंची बीजेपी नेता रत्ना सिंह
कांग्रेस में शानो शौकत से रहने वाली जिले के कालाकांकर राजमहल की राजकुमारी और पूर्व विदेश मंत्री स्व. राजा दिनेश सिंह की पुत्री राजकुमारी रत्ना सिंह भाजपा में शामिल हो गई है. सोमवार को वह मतदान करने ई रिक्शा से दहिलामऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंची.
मतदान के बाद मीडिया से से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने कहा कि उन्होंने ई रिक्शा का प्रयोग प्रदूषण के खतरे से निपटने के लिए और जनता को जागरूक करने के लिए किया हैं. इस दौरान उन्होंने जनता से मतदान के प्रति अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करें.
इसे भी पढ़ें- रामपुर उपचुनाव में 3 बीएलओ पुलिस हिरासत में, जारी है पूछताछ