प्रतापगढ़ः कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है. इस महामारी को बढ़ने से रोकने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है. लॉक डाउन के समय में कुछ समाजसेवी लोग और संगठन भी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
'बीबीएफजी' ने महिला अस्पताल में दान किया सैनिटाइजर और मास्क
कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रतापगढ़ जिले के 'बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप' ने सोमवार को महिला अस्पताल में मास्क और सैनिटाइजर दान किया. कोरोना से निपटने के लिए 'बीबीएफजी' ने जिला महिला अस्पताल के लिए दान किए गए मास्क और सैनिटाइजर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रीना प्रसाद को सौंपा. 'बीबीएफजी' द्वारा दिए योगदान के लिए सीएमएस ने इस ग्रुप की सराहना की. जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनोज खत्री ने कहा कि इस समय मेडिकल स्टाफ को इन चीजों की बहुत जरूरत है.
इसे पढ़े- प्रतापगढ़: लॉकडाउन में मिड-डे-मील की लूट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल