प्रतापगढ़: जिले में ग्राम प्रधान ने मुंबई से आए चार मुस्लिम समुदाय के लोगों का कोरोना जांच कराने के लिए उनकी जानकारी सीएचसी को दी. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया. प्रधान पर हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई की. जिसके बाद गांव में तनाव बढ़ गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला-
दरअसल, प्रधान राधेश्याम गौतम शुक्रवार को कोरोना का जांच के लिए सीएचसी में मुंबई से आये कुछ लोगों की जानकारी दी थी. जिसके बाद स्वास्थ्य टीम ने गांव पहुंचकर उन सभी लोगों का जांच उन्हें 14 दिनों तक लोगों से दूर रहने और घरों में रहने की नसीहत दी थी. इससे गुस्साए मुस्लिम समुदाय को लोगों ने शनिवार की सुबह प्रधान के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान प्रधान उनके पिता और एक महिला घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- CM योगी का आदेश, गाजियाबाद में क्वारंटाइन बदतमीज मरीजों पर लगेगी रासुका
दोनों घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है. वहीं हमलावरों की इस हरकत से गुस्साए ग्रामणों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. जिसमें चार लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज लालगंज सीएचसी में किया जा रहा है. घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है. जिसे देखते हुए गांव में पुलिस तैनात की गई है.