प्रतापगढ़: जिला अस्पताल में एक और ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. इसके लिए दवा स्टोर के पास में जगह चिन्हित कर ली गई है. कई कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई थी. वहीं कई लोगों को ब्लैक में ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदना पड़ा. मगर अब ऐसा नहीं होगा. ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की जान नहीं जाएगी.
यह भी पढ़ें: अखिलेश सिंह हत्याकांड: दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मरीजों को होगी सुविधा
जिला अस्पताल में कुछ ही दिनों के अंदर ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता होगी. इसके लिए जिला अस्पताल में दवा स्टोर के पास में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी मिल गई है. कार्यदाई संस्था ने जमीन चिन्हित कर ली है. ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य चल रहा है. सीएमएस डॉ. पीपी पांडे ने बताया कि अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट से केवल 30 से 40 मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन देने की व्यवस्था थी. इसको देखते हुए शासन ने बड़ा प्लांट लगाने के लिए हरी झंडी दे दी है. संस्था नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है.