ETV Bharat / state

नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन - थाना नगर के पलटन बाजार

प्रतापगढ़ के पलटन बाजार में दुकानों को तोड़कर नगरपालिका उस जमीन पर पार्किंग युक्त नई बाजार बनाने की कवायद कर रहा है. जिससे आक्रोशित व्यापारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

etv bharat
नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 5:24 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले के थाना नगर के पलटन बाजार में बुधवार को व्यापारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. नगरपालिका द्वारा दुकानों को तोड़ने की आशंका से आक्रोशित व्यापरियों ने नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ की जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया. नगरपालिका की जमीन पर किराए की दुकान लेकर व्यापार करने का दावा कर रहे सैकड़ों की संख्या में व्यापारी पुरानी दुकानों को तोड़ने की आशंका पर व्यापारी जमीन पर लेटकर नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

व्यापारियों का नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग कई वर्षों से इस दुकान के सहारे अपना गुजारा कर रहे हैं और परिजनों का पेट पाल रहे हैं. नगरपालिका ईओ मुदित सिंह और प्रशासन इस दुकान को तोड़ना चाहता है. हम लोग इसलिए सड़क पर लेट कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, व्यापारियों ने मंगलवार देर शाम डीएम आवास का घेराव करने जा रहे व्यपारियों से प्रशासन के अफसरों ने वार्ता की थी.

ये भी पढ़े... सरकार 600 करोड़ से करेगी उद्योगों का कायाकल्प, फूंकेगी बुनियादी ढांचे में जान

जानकारी के अनुसार नगर पालिका पलटन बाजार की अपनी जमीन पर पहले से बनी दुकानों को तोड़कर पार्किंग युक्त नई बाजार बनाने की कवायद कर रहा है. इस जमीन पर पालिका ने पहले भी कई दुकानों को तोड़ दिया है. विवाद बढ़ने के चलते मामला कोर्ट तक पहुंचा लेकिन पालिका की ओर से बाजार के निर्माण की कवायद तेज कर दी गई है.

बुधवार की दोपहर पुरानी दुकानों के तोड़फोड़ की चर्चा से परेशान दुकानदार नगर पालिका के अध्यक्ष, पूर्व विधायक व अफसरों के खिलाफ नारेबाजी लगातार जारी है. मामलें को लेकर पुलिस टीम सतर्क हैं और जेसीबी से दुकानों को तोड़ने की तैयारी की गई है. पलटन बाजार के आस-पास सीओ सिटी समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़ः जिले के थाना नगर के पलटन बाजार में बुधवार को व्यापारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. नगरपालिका द्वारा दुकानों को तोड़ने की आशंका से आक्रोशित व्यापरियों ने नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ की जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया. नगरपालिका की जमीन पर किराए की दुकान लेकर व्यापार करने का दावा कर रहे सैकड़ों की संख्या में व्यापारी पुरानी दुकानों को तोड़ने की आशंका पर व्यापारी जमीन पर लेटकर नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

व्यापारियों का नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग कई वर्षों से इस दुकान के सहारे अपना गुजारा कर रहे हैं और परिजनों का पेट पाल रहे हैं. नगरपालिका ईओ मुदित सिंह और प्रशासन इस दुकान को तोड़ना चाहता है. हम लोग इसलिए सड़क पर लेट कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, व्यापारियों ने मंगलवार देर शाम डीएम आवास का घेराव करने जा रहे व्यपारियों से प्रशासन के अफसरों ने वार्ता की थी.

ये भी पढ़े... सरकार 600 करोड़ से करेगी उद्योगों का कायाकल्प, फूंकेगी बुनियादी ढांचे में जान

जानकारी के अनुसार नगर पालिका पलटन बाजार की अपनी जमीन पर पहले से बनी दुकानों को तोड़कर पार्किंग युक्त नई बाजार बनाने की कवायद कर रहा है. इस जमीन पर पालिका ने पहले भी कई दुकानों को तोड़ दिया है. विवाद बढ़ने के चलते मामला कोर्ट तक पहुंचा लेकिन पालिका की ओर से बाजार के निर्माण की कवायद तेज कर दी गई है.

बुधवार की दोपहर पुरानी दुकानों के तोड़फोड़ की चर्चा से परेशान दुकानदार नगर पालिका के अध्यक्ष, पूर्व विधायक व अफसरों के खिलाफ नारेबाजी लगातार जारी है. मामलें को लेकर पुलिस टीम सतर्क हैं और जेसीबी से दुकानों को तोड़ने की तैयारी की गई है. पलटन बाजार के आस-पास सीओ सिटी समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.