प्रतापगढ़: जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गई. चार की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को प्रयागराज भिजवाया गया.
कौशाम्बी से गोलू बाबा के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता थाने के देलहपुर बाजार में ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में बस में बैठे लगभग दर्जन भर श्रद्धालु घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:- अमावस जिंदगी के अंधेरे से निकली उषा हुई सुर्ख लाल, डरती हैं बदनीयत आंखें
सूचना पर पहुंची स्थानीय देलहपुर चौकी पुलिस ने घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सीएचसी में प्रारंभिक चिकित्सा कराई. इसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया. घायलों में एक महिला की स्थिति अधिक गंभीर बताई जा रही है. सभी श्रद्धालु सुलतानपुर जनपद के निवासी हैं.