प्रतापगढ़ः जनपद के नगर कोतवाली पुलिस ने सरोज चौराहा के कांशीराम कालोनी की सायमा हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सायमा की मां ने हत्या का आरोप दामाद सलमान, रुस्तम, सिकंदर और नसीम के लगाया था. पुलिस ने गुरुवार देर रात आरोपी सलमान और रुस्तम को भुपियामऊ चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, कि सरोज चौराहा कांशीराम कॉलोनी निवासी सलमान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी सायमा पैसा देने का दबाव बना रही थी. उसका कहना था कि वह दूसरी पत्नी को पैसे दे रहा है, तो उसे भी हर माह दिया करें. जिससे वह परेशान होकर सायमा को रुपये देने के लिए बुलाया. इसके बाद अपने साथी नसीम की ऑटो में बैठाकर सई नदी किनारे उसकी गला दबाकर हत्याकर शव को बेला देवी के पास नदी के किनारे 12 जुलाई को दफना दिया था.
यह भी पढ़ें-माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी आनंद यादव की 83 लाख की संपत्ति कुर्क
सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. इस हत्याकांड में कुछ और लोग भी शामिल हैं. जो पुलिस की गिरफ्तारी से फरार हैं. उनकी भूमिका भी जानकारी की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप