ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: AAP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 1:12 PM IST

यूपी के प्रतापगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कृषि बिल के खिलाफ विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने कचहरी में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा.

protest in pratapgarh
प्रदर्शन करते आप के कार्यकर्ता के कार्यकर्ता

प्रतापगढ़: जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संसद से पास हुए कृषि विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. आम आदमी पार्टी के उपध्यक्ष दिनेश ने कहा कि इस किसान विरोधी बिल के खिलाफ हमारी पार्टी सदन से लेकर सड़क तक पुरजोर विरोध करेगी.

सरकार किसानों के खिलाफ कर रही काम
बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, किसान बिल आदि को लेकर विभिन्न राजनीतिक संगठन अपने-अपने तरीके से विरोध कर रहे हैं. इस क्रम में आम आदमी पार्टी ने भी कचहरी परिसर में धरना देकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं का कहा कि सरकार लगातार आम आदमी, गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग और किसान के खिलाफ कार्य कर रही है.

जनविरोधी नीतियों से लोग कर रहे हैं त्राहि-त्राहि
एक तरफ तो पूरा देश कोरोना महामारी से त्रस्त है, वहीं दूसरी ओर सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोग त्राहि-त्राहि हैं, जिस समय सरकार को आम आदमी के बारे में सोचकर उनके हितों में कार्य करने चाहिए थे, उसके उलट सरकार उनके अहित में कार्य कर रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार किसान विरोधी बिल को वापस नहीं ले लेती, तब तक लगातार आम आदमी पार्टी के द्वारा विरोध किया जाता रहेगा.

लागू नहीं होने दिया जाएगा किसान विरोधी बिल
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के पूरे जिले के कार्यकर्ता भारी संख्या में कचहेरी परिसर पर इकट्ठा हुए. साथ ही जोरदार नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए, जहां पर सभी ने एक स्वर में किसानों का समर्थन करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि यह किसान विरोधी बिल किसी भी हालत में लागू नहीं होने दिया जाएगा. यदि सरकार अपनी हठधर्मिता पर रही तो पूरे देश का किसान इस बिल के विरोध में आंदोलन करेगा और इसकी पूरी जिम्मेदार सरकार होगी.

प्रतापगढ़: जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संसद से पास हुए कृषि विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. आम आदमी पार्टी के उपध्यक्ष दिनेश ने कहा कि इस किसान विरोधी बिल के खिलाफ हमारी पार्टी सदन से लेकर सड़क तक पुरजोर विरोध करेगी.

सरकार किसानों के खिलाफ कर रही काम
बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, किसान बिल आदि को लेकर विभिन्न राजनीतिक संगठन अपने-अपने तरीके से विरोध कर रहे हैं. इस क्रम में आम आदमी पार्टी ने भी कचहरी परिसर में धरना देकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं का कहा कि सरकार लगातार आम आदमी, गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग और किसान के खिलाफ कार्य कर रही है.

जनविरोधी नीतियों से लोग कर रहे हैं त्राहि-त्राहि
एक तरफ तो पूरा देश कोरोना महामारी से त्रस्त है, वहीं दूसरी ओर सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोग त्राहि-त्राहि हैं, जिस समय सरकार को आम आदमी के बारे में सोचकर उनके हितों में कार्य करने चाहिए थे, उसके उलट सरकार उनके अहित में कार्य कर रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार किसान विरोधी बिल को वापस नहीं ले लेती, तब तक लगातार आम आदमी पार्टी के द्वारा विरोध किया जाता रहेगा.

लागू नहीं होने दिया जाएगा किसान विरोधी बिल
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के पूरे जिले के कार्यकर्ता भारी संख्या में कचहेरी परिसर पर इकट्ठा हुए. साथ ही जोरदार नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए, जहां पर सभी ने एक स्वर में किसानों का समर्थन करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि यह किसान विरोधी बिल किसी भी हालत में लागू नहीं होने दिया जाएगा. यदि सरकार अपनी हठधर्मिता पर रही तो पूरे देश का किसान इस बिल के विरोध में आंदोलन करेगा और इसकी पूरी जिम्मेदार सरकार होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.