प्रतापगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. वहीं प्रशासन और कई संस्थाएं भी इसके बारे में लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है. इसी क्रम में जिले के चिलबिला बाजार में एक युवती ने समाज को कोरोना के बारे में जागरूक करने के लिए एक अनोखी पेंटिंग बनाई.
![कोरोना के बारे में जागरूक करने के लिए युवती ने बनाई अनोखी पेंटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pbh-01-sandesh-avs-7209010_23042020131642_2304f_1587628002_844.jpg)
युवती ने बनाई जागरूकता पेंटिग
प्रदेश के जलशक्ति मंत्री के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा लगातार समाज की सेवा करने वाले सफाई कर्मी, डॉक्टर, पुलिस और मीडिया कर्मियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. वहीं उनकी बेटी आरती शर्मा, जिसका विवाह नगर से सटे रूपा पुर गांव में हुआ है. आरती भी अपनी पेंटिंग के जरिए समाज को जागरूक करने का काम कर रही है.
आरती का कहना है कि समाज के प्रति यह सोच और सम्वेदना अपने पिता से सीखा है, जो हमेशा समाज में संकट के दौर सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं. साथ ही उसने कहा कि संकट की इस घड़ी में वह समाज को जागरूक करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगी.