ETV Bharat / state

बच्चा चोरी की अफवाह के चलते बेगुनाह व्यक्तियों की पिटाई के मामले में 15 गिरफ्तार - 15 arrested in Pratapgarh child theft rumor case

प्रतापगढ़ में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते बेगुनाह व्यक्तियों की पिटाई के मामले में पुलिस टीम ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
15 गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 9:43 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद में बच्चा चोरी के आरोप लगाकर बेगुनाह व्यक्तियों की पिटाई के मामले में प्रतापगढ़ पुलिस सख्त हो गई है. जी हां अब तक बच्चा चोरी की अफवाह के चलते निर्दोष व्यक्तियों की पिटाई के मामले में 15 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही जिले में बच्चा चोरी की अफवाह बढ़ती देख पुलिस टीम ने ग्रामीणों से कानून को हाथ में न लेने की अपील की है.

जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना इलाके में एक व्यक्ति हरिकेश यादव के ऊपर बच्चा चोर का आरोप लगाते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने पिटाई शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीणों ने पुलिस टीम के सामने ही हरिकेश यादव की लाठी डंडे से पिटाई कर डाली. पुलिस कर्मी ने जान पर खेलकर युवक की जान बचाई थी, जिसका वीडियो भी 9 सितंबर को वायरल हुआ था.

जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा

यह भी पढ़ें-वाराणसी में शुरू हुआ मदरसों का सर्वे, 65 साल पुराने मदरसे में पहुंची टीम

वहीं, लालगंज थाने के बख्तावर में हुई पिटाई के मामले में पुलिस ने 13 नामजद और 40 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था. जबकि कोहड़ौर इलाके और जेठवारा इलाके में पेट्रोल पंप मालिक की बच्चा चोर का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कई महिलाओं को भी पीटा थी, जिसमें प्रधान समेत 35 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें- बदमाशों ने कार में की जमकर तोड़फोड़, नकदी व चेन लूट भाग गए

बता दें कि, दूसरी ओर फतनपुर इलाके में भिक्षा मगाने वाले व्यक्ति की ग्रामीणों द्वारा पिटाई कर दी गई थी, जिसमें पुलिस ने लालगंज,जेठवारा कोहडौर से 15 मारपीट में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि फरार ग्रामीणों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया की अब तक बच्चा चोरी के अफवाह में 15 व्यक्तियों की गिरफ्तार की गई है. साथ ही कहा गया है कि अगर आगे भी इस तरह की हरकत की जाती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रतापगढ़: जनपद में बच्चा चोरी के आरोप लगाकर बेगुनाह व्यक्तियों की पिटाई के मामले में प्रतापगढ़ पुलिस सख्त हो गई है. जी हां अब तक बच्चा चोरी की अफवाह के चलते निर्दोष व्यक्तियों की पिटाई के मामले में 15 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही जिले में बच्चा चोरी की अफवाह बढ़ती देख पुलिस टीम ने ग्रामीणों से कानून को हाथ में न लेने की अपील की है.

जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना इलाके में एक व्यक्ति हरिकेश यादव के ऊपर बच्चा चोर का आरोप लगाते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने पिटाई शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीणों ने पुलिस टीम के सामने ही हरिकेश यादव की लाठी डंडे से पिटाई कर डाली. पुलिस कर्मी ने जान पर खेलकर युवक की जान बचाई थी, जिसका वीडियो भी 9 सितंबर को वायरल हुआ था.

जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा

यह भी पढ़ें-वाराणसी में शुरू हुआ मदरसों का सर्वे, 65 साल पुराने मदरसे में पहुंची टीम

वहीं, लालगंज थाने के बख्तावर में हुई पिटाई के मामले में पुलिस ने 13 नामजद और 40 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था. जबकि कोहड़ौर इलाके और जेठवारा इलाके में पेट्रोल पंप मालिक की बच्चा चोर का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कई महिलाओं को भी पीटा थी, जिसमें प्रधान समेत 35 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें- बदमाशों ने कार में की जमकर तोड़फोड़, नकदी व चेन लूट भाग गए

बता दें कि, दूसरी ओर फतनपुर इलाके में भिक्षा मगाने वाले व्यक्ति की ग्रामीणों द्वारा पिटाई कर दी गई थी, जिसमें पुलिस ने लालगंज,जेठवारा कोहडौर से 15 मारपीट में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि फरार ग्रामीणों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया की अब तक बच्चा चोरी के अफवाह में 15 व्यक्तियों की गिरफ्तार की गई है. साथ ही कहा गया है कि अगर आगे भी इस तरह की हरकत की जाती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.