प्रतापगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. 24 घंटे में कोरोना के 14 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. इसमें से 11 मरीज शहर के हैं. छोटा शहर होने से हॉटस्पॉट एरिया भी बढ़ गए हैं. गलियों और सड़कों पर भारी जाम और भीड़ से लोग परेशान हैं. अब तक जिले में कोरोना से 10 मौतें हो चुकी हैं. शहर का आधे से अधिक हिस्सा हॉटस्पॉट एरिया में तब्दील हो चुका है. एक भाजपा नेता के संक्रमित होने के बाद नेताओं और अफसरों में हड़कंप की स्थिति है.
भाजपा नेता के संक्रमित होने से बढ़ी मुसीबत
भाजपा नेता के संक्रमित होने के बाद पार्टी के नेताओं और अफसरों में दहशत व्याप्त है. हर दिन भाजपा नेता की पुलिस और अधिकारियों के साथ मीटिंग होती रहती थी. साथ ही सदर विधायक की बैठक में भाजपा नेता शामिल होते रहे हैं. इसके साथ ही भाजपा नेता का लखनऊ पार्टी कार्यालय भी आना-जाना होता रहा है. अब ऐसे में वह किसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए यह पता लगाना संभव नहीं हो सकता है. जिले में बढ़ते संकट को देखते हुए लोग डरे हैं. जिले में अभी 1205 लोगों के सैंपल आना बाकी है.
अस्पतालों में व्यवस्था का अभाव
प्रतापगढ़ जिले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य महकमा हरकत में है. मगर मरीजों के लिए बनाए गए कोविड अस्पतालों में व्यवास्था को लेकर हर दिन सवाल खड़े हो रहे हैं. जिलाधिकारी रूपेश कुमार को मिले निर्देशों के अनुसार व्यवास्था का अभाव है. जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते गए मरीजों के लिए उचित व्यवस्था होना भी आवश्यक है. इस मामले में अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं दिख रहा. सीएमओ अरविंद श्रीवास्तव पर लगातार लापरवाही के आरोप भी लग रहे हैं.