ETV Bharat / state

आज 1200 श्रमिकों को लेकर साबरमती से प्रतापगढ़ पहुंचेगी 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' - shramik special train will reach in pratapgarh

लॉकडाउन के दौरान गुजरात के साबरमती में फंसे 1,200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को प्रतापगढ़ पहुंचेगी, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचकर सभी तैयारियों का जायजा लिया.

रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते अधिकारी.
रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते अधिकारी.
author img

By

Published : May 6, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. इसी के तहत दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को भी लाने का कवायद शुरू कर दी गई है. इसी सिलसिले में बुधवार को गुजरात के साबरमती से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1,200 श्रमिकों को लेकर दोपहर दो बजे प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचेगी.

अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण.

ट्रेन के पहुंचने से पहले ही स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लेने डीएम, एसपी सहित सभी आला अधिकारी पहुंचे. यहां उन्होंने सभी तैयारियों का निरीक्षण किया. 1,200 श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने भी अपनी सर्तकर्ता बढ़ा दी है.

यह ट्रेन मंगलवार शाम सात बजे गुजरात के साबरमती से चल चुकी है, जिसके सभी डिब्बे लॉक रहेंगे. प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंचने के बाद ही इन डिब्बों को खोला जाएगा. प्रतापढ़ पहुंचने के बाद सभी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला प्रशाशन की होगी, जिसके लिए 40 बसों का इंतजाम जिला प्रशासन ने किया है.

इसे भी पढ़ें-गुजरात से 1200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची जौनपुर, यात्रियों से वसूला गया किराया

प्रतापगढ़: कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. इसी के तहत दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को भी लाने का कवायद शुरू कर दी गई है. इसी सिलसिले में बुधवार को गुजरात के साबरमती से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1,200 श्रमिकों को लेकर दोपहर दो बजे प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचेगी.

अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण.

ट्रेन के पहुंचने से पहले ही स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लेने डीएम, एसपी सहित सभी आला अधिकारी पहुंचे. यहां उन्होंने सभी तैयारियों का निरीक्षण किया. 1,200 श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने भी अपनी सर्तकर्ता बढ़ा दी है.

यह ट्रेन मंगलवार शाम सात बजे गुजरात के साबरमती से चल चुकी है, जिसके सभी डिब्बे लॉक रहेंगे. प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंचने के बाद ही इन डिब्बों को खोला जाएगा. प्रतापढ़ पहुंचने के बाद सभी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला प्रशाशन की होगी, जिसके लिए 40 बसों का इंतजाम जिला प्रशासन ने किया है.

इसे भी पढ़ें-गुजरात से 1200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची जौनपुर, यात्रियों से वसूला गया किराया

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.