प्रतापगढ़: जमीन विवाद को लेकर कुंडा दीवानी के अधिवक्ता बृजेश मिश्र समेत कई लोगों से मारपीट का मामला सामने आया है. अधिवक्ता से मारपीट का आरोप सीधे तौर पर भाजपा नेत्री सरोज त्रिपाठी पर लगाया गया है. बताया जा रहा है सरोज त्रिपाठी के लोगों ने अधिवक्ता समेत कई अन्य को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है. इसमें से कई लोगों को सीएचसी बाघराय, जबकि कई को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.
महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज त्रिपाठी की अधिवक्ता बृजेश मिश्र से जमीन को लेकर पहले से रंजिश थी. इसको लेकर शनिवार की शाम को दोनों में विवाद हुआ था. इसकी सूचना अधिवक्ता ने पुलिस को दी थी, लेकिन बाघराय थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
बताया जा रहा है कि न्यायालय के लिए निकले अधिवक्ता को रास्ते में रोक कर भाजपा नेत्री के लोगों ने उनपर हमला कर दिया. अधिवक्ता समेत पांच लोगों को पीटा गया है. सभी घायलों को सीएचसी बाघराय में भर्ती कराया गया है. वहीं दो लोगों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में अधिवक्ता बाघराय थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: पथराव के बाद सोमवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद, रेड स्कीम लागू
घटना के बाद इलाके में तनाव है. आरोपी हमलावर मौके से फरार हैं. पुलिस की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं. पुलिस ने अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी. हमलावरों की तलाश जारी है.