प्रतापगढ़ः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को प्रतापगढ़ पहुंचे. जिले के राजापुर में भाजपा के प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्य के घर आयोजित भागवत कथा में वह शामिल हुए. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया. प्रशासन ने राजापुर में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंध इंतजाम किए थे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान प्रदेश मंत्री अमरपाल के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही विभागीय अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को समझने की भी नसीहत दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ शहर में ही नहीं, गांवों में भी विकास किया है. भाजपा सरकार हर आदमी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. विभागीय अधिकारी अपना काम जिम्मेदारी से करें.