पीलीभीत: जनपद में बेटे के साथ हुई मारपीट की शिकायत करने पहुंचे पिता को दबंगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बिलसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर गांव निवासी ओंकार के बेटे आदर्श (15) को पास के ही रहने वाले श्याम के बेटे किशोर ने बुधवार को पीटा था. इस बात की जानकारी होने पर ओंकार किशोर की शिकायत करने श्याम के घर गया था. आरोप है कि इस दौरान श्याम ने अपने साथी पिंटू, राम बहादुर, किशोर व अन्य के साथ मिलकर ओंकार की लाठी-डंडों से मारा. इसमें ओंकार गंभीर घायल हो गया.
घटना के दौरान घायल हुए ओंकार कि शुक्रवार सुबह अचानक मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक बुधवार को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे. इसमें से एक घायल की शुक्रवार को मौत हो गई है. बिलसंडा थाना अध्यक्ष अचल कुमार का कहना है परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: पीलीभीत में धान खरीद में लापरवाही पर डिप्टी आरएमओ निलंबित