पीलीभीत: दिल्ली से लौटे युवक की शुक्रवार शाम को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. युवक के शव को एसडीएम की मौजूदगी में कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार सुपुर्द-ए-खाक कराया जाएगा. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला खान निवासी युवक दिल्ली में रहकर नौकरी करता था. सीने में दर्द की शिकायत होने पर दो दिन पहले वह दिल्ली से पीलीभीत आया था. पीलीभीत आने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. पीलीभीत के जिला अस्पताल में एंटीजन से हुए कोविड-19 टेस्ट में वह कोरोना संक्रमित पाया गया.
इसे भी पढ़ें- कोरोना ने बेहाल किया हाल, प्रदेश में आज मिले 700 नए मरीज
L2 अस्पताल में हुई युवक की मौत
कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद युवक को पीलीभीत के एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां युवक की हालत गंभीर थी. शुक्रवार शाम इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. संक्रमित युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे ने डेड बॉडी को कवर सहित परिजनों के पास पुलिस टीम के साथ भिजवा दिया. अब एसडीएम की मौजूदगी में शव को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
संक्रमित शव को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सुपुर्द-ए-खाक कराया जाएगा. इसके साथ ही मृतक के परिजनों का भी कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा.
-डॉ. सीएम चतुर्वेदी, एसीएमओ