पीलीभीत: जिले के थाना अमरिया क्षेत्र में लगातार तेंदुए की दहशत बनी हुई है. सोमवार को घर के बाहर काम कर रही महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में महिला को अस्पताल भर्ती कराया गया. सूचना के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
मामला जिले के अमरिया थाना क्षेत्र का है, जहां पर पिछले कई दिनों से लगातार तेंदुए की दहशत बनी हुई है. लगातार गांव की खुलेआम सड़कों पर घूमते तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. इसके बावजूद वन विभाग द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
सोमवार को एक तेंदुए ने घर के बाहर काम कर रही अमरिया तहसील क्षेत्र की निवासी गुरमीत कौर पर हमला कर दिया, जिससे गुरमीत कौर घायल हो गई. आनन-फानन में घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से लगातार तेंदुए की सूचना वन विभाग को दी जा रही है, लेकिन वन विभाग द्वारा किसी भी तरह उसे पकड़ने की कोशिश नहीं करी जा रही है. हमला होने की सूचना विभाग को दी गई, जिस पर विभाग की टीम आ चुकी है. तेंदुए को रेस्क्यू करने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. लोकेश गंगवार ने बताया कि महिला के सिर पर चोट आई है, महिला का इलाज चल रहा है, फिलहाल महिला खतरे से बाहर है.