पीलीभीत: जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में कुछ अराजकतत्वों के धर्म विशेष के धार्मिक स्थल पर उपद्रव करने का मामला सामने आया है. जिससे एक समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया. घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सीटी धर्मसिंह मार्छल ने लोगों को शांत कराया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया.
मजार का चादर जलाया गया-
- मामला सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम गहोनिया का है.
- रेलवे लाइन के किनारे स्थित धार्मिक स्थल पर कुछ अज्ञात लोगों ने असामाजिक कार्य किया.
- असामाजिक कार्य की खबर गांव में फैलने से तनाव बढ़ने लगा.
- सूचना मिलते ही सीओ सीटी मौके पर पहुंचे और गुस्साये समुदाय के लोगों को शांत कराया.
रेलवे लाइन के किनारे धार्मिक स्थल पर चढ़ी चादर को कुछ आरजकतत्वों ने जला दिया . मामले में अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-धर्मसिंह मार्छल, सीओ सीटी