पीलीभीत: जिले में बिचौलिया द्वारा गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं तौलवाने के लिए 200 रुपये प्रति कुंटल की मांग काश्तकार से करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद मार्केटिंग विभाग के केंद्र प्रभारी ने कोतवाली में तहरीर देकर बिचौलिया के विरुद्ध धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पंजीकृत कराई.
बीसलपुर मंडी समिति में संचालित मार्केटिंग विभाग के द्वितीय गेहू क्रय केंद्र के प्रभारी मार्केटिंग इंस्पेक्टर रवि प्रताप सिंह ने कोतवाली बीसलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए बताया गया कि एक व्यक्ति किसानों से सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं के विक्रय कराने हेतु 200 रुपये प्रति कुंटल की मांग कर रहा है. बीसलपुर कोतवाल कमल सिंह ने आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध धारा 420, 419, 511 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- महंगा पड़ा तमंचे के साथ मजाक करना, चली गई एक दोस्त की जान