पीलीभीतः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव का सोमवार को पीलीभीत में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. एक कार्यक्रम के दौरान आगामी लोकसभा व निकाय चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय सचिव ने दिशा निर्देश जारी किया. वहीं, मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय सचिव ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर जमकर हमला बोला और स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को उनका निजी बयान करार दिया.
बीते दिनों समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा हुई थी. इस कार्यकारिणी में वीरपाल सिंह यादव को सपा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया था. वीरपाल सिंह यादव राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद सोमवार को पहली बार पीलीभीत जनपद पहुंचे. जहां जगह-जगह पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर आगामी नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में दम खम से पार्टी के हित में काम करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया.
वहीं, कार्यक्रम के बाद शहर के एक निजी होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए सपा सचिव वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के रहते महंगाई चरम पर है. बेरोजगार युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी जनता को अलग-थलग कर राजनीति करने का काम कर रही है. सपा सचिव ने मीडिया द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका निजी बयान है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. जहां सभी को अपने अनुसार बोलने का अधिकार है. उनकी पार्टी में हिटलर शाही लागू नहीं है. साथ ही कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर कोई समीक्षा भी नहीं कर रही है.
राहुल गांधी करें सपा की मददः वीरपाल सिंह यादव द्वारा भारत जोड़ो यात्रा को समाजवादी पार्टी द्वारा समर्थन न दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को खुद समाजवादी पार्टी की मदद करनी चाहिए. क्योंकि यूपी में समाजवादी पार्टी इकलौती पार्टी है. जो भाजपा को हरा सकती है. इसलिए राहुल गांधी और उनकी पार्टी सपा को समर्थन दें.
यह भी पढ़ें- Varun Gandhi Statement: वरुण गांधी का अपनी सरकार पर हमला, डिफाल्टर उद्योगपतियों पर मेहरबानी क्यों?