पीलीभीत : बीजेपी सांसद वरुण गांधी अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. वरुण ने बीते दिनों शारदा नदी पर प्रस्तावित कार्य की एनओसी न मिलने पर वन एवं पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर धरना देने की चेतावनी दी थी. अब वरुण ने शाहगंज से पीलीभीत जंक्शन तक दोहरीकरण के काम में देरी पर चिंता जताते हुए रेलवे बोर्ड की चैयरमेन को पत्र लिखा है.
पत्र में वरुण ने कहा- धीमी गति से हो रहा दोहरीकरण का काम : वरुण ने रेलवे बोर्ड चैयरमेन के नाम जारी लेटर में लिखा है कि शाहगंज से पीलीभीत जंक्शन तक कार्यदायी संस्था काफी धीमी गति से काम कर रही है. जिसकी वजह से ट्रेन संचालन संभव नहीं हो पा रहा है. वरुण ने कहा कि इसके कारण व्यापारी वर्ग को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. क्योंकि पीलीभीत से बड़ी संख्या में व्यापारी प्रतिदिन पूरनपुर आते-जाते हैं.
दी चेतावनी, कहा-धरने पर बैठूंगा : रेलवे बोर्ड चैयरमैन के नाम जारी किए लेटर में वरुण गांधी ने लिखा व्यापारी वर्ग द्वारा समय-समय पर इस समस्या के संबंध में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. सरकार की मंशा जनता को सहूलियत देने की है, न कि उनको परेशान करने की. अगर इस समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान नहीं किया जाएगा तो वह भी जनता के साथ धरने पर बैठेंगे. वरुण ने लिखा है कि पहले भी इस संबंध में रेलवे अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई. वरुण ने चैयरमैन से मां की है कि जल्द काम पूरा किया जाए.
यह भी पढ़ें : वरुण गांधी का नेताओं पर पलटवार, बोले- हमारा नेता कैसा हो, जिस पर सबसे ज्यादा पैसा हो