पीलीभीत: जिले में डायल 112 पर तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी होने पर पुलिस के हाथपांव फूल गए. सुसाइड करने से पूर्व सिपाही ने वीडियो वायरल किया था और उसके बाद उसकी मौत की सूचना आ गई. एसपी ने बताया कि अभी मामले में जानकारी की जा रही है.
मूल रूप से शामली जनपद का रहने वाला जितेंद्र 2016 बैच का सिपाही है और पीलीभीत के बिलसंडा थाने में डायल 112 पर तैनात है. शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर यूपी पुलिस के आरक्षी जितेंद्र ने विभाग पर तमाम संगीन आरोप लगाए और खुद को विभाग से प्रताड़ित बताकर खुदकुशी करने की बात कही. इसके कुछ देर बाद सिपाही ने बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौपाल सागर के पास खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें-भांप लेने के लिए यूपी पुलिस ने ढूंढ़ निकाला देसी जुगाड़, देखें वीडियो
सूचना पर पहुंचा विभाग
आरक्षी द्वारा खुद को गोली मारे जाने की सूचना जैसे ही पुलिस विभाग को मिली तमाम आला अफसर और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सिपाही को मृत घोषित कर दिया.
पूर्व आईपीएस ने ट्वीट कर की सिपाही के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग
जिले में शनिवार दोपहर डायल 112 में तैनात सिपाही द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इसके बाद सिपाही ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पूरे मामले में रिटायर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सिपाही के मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है और मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है.
एसपी ने आरोपों को किया खारिज
पीलीभीत के एसपी किरीट कुमार ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सिपाही द्वारा वीडियो में लगाए गए आरोप निराधार हैं. सिपाही ने यूपी 112 के प्रभारी निरीक्षक से मिलकर 3 दिन का अवकाश मांगा था. स्टाफ की कमी बताकर प्रभारी निरीक्षक ने कुछ दिन बाद छुट्टी जाने की बात कही थी, जिस पर सिपाही असंतुष्ट था. आरक्षी की परेशानी को देखते हुए 3 दिन का अवकाश दे दिया गया था. निराधार आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. पुलिस महकमे में ही तैनात सिपाही की पत्नी से उसका मतभेद चल रहा था, जिसकी कई बार पुलिस अधिकारियों के बीच मध्यस्थता कराई गई है.