पीलीभीत: चुनावी सरगर्मियों के बीच पीलीभीत में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना अमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिरकुनिया नसीर गांव की बताई जा रही है, जहां 40 वर्षीय नाजिया अपने भतीजे समीर व भतीजी इफरा के साथ रहकर राशन का कोटा चलाती थी.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार नाजिया का घर निर्माणाधीन था. इस कारण नाजिया अपने परिचित आबिद के मकान में किराए पर रह रही थी. रविवार देर शाम नाजिया का भतीजा समीर गांव में किसी काम से गया था और घर वापस नहीं लौटा.
नाजिया गांव में अनीस उद्दीन के घर पर आयोजित एक समारोह मे अपनी भतीजी इफरा के साथ शामिल होने पहुंची थी. इफरा शादी समारोह में रुक गई और नाजिया देर रात घर लौट आई. इसी दौरान किसी अज्ञात युवक ने नाजिया के घर में घुसकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: उत्पात मचा रहे शराबी ने विरोध करने पर युवक का ईंट से सिर फोड़ा
सुबह जब ग्रामीण किसी काम से नाजिया के घर पहुंचे तो वहां उन्होंने नाजिया का शव देखा. ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद जहानाबाद सीओ लल्लन सिंह, अमरिया थाना अध्यक्ष वीरेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
जहानाबाद सीओ लल्लन सिंह ने बताया है कि महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा.