ETV Bharat / state

प्रेम जाल में फंसा कर दो बहनों के साथ किया दुष्कर्म - sisters molested in pilibhit

पीलीभीत में दो बहनों को प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

pilibhit news today
दुष्कर्म
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 3:52 PM IST

पीलीभीत: जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र से दो बहनों को प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 9 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसकी दोनों बेटियां घर के सामने लगे वाटर प्लांट में पानी भरने का काम करती थी.

महिला का आरोप है कि वाटर प्लांट पर काम करने वाले रवि यादव ने छोटी बेटी से शादी करने की बात कह कर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और शारीरिक शोषण करने लगा. आरोप है कि इसी बीच बड़ी बेटी के साथ भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. महिला की माने तो कई बार उसकी बेटियों के साथ दुष्कर्म किया गया. घटना के बाद उसकी एक बेटी गर्भवती हो गई हैं.


महिला का कहना है जब पूरे मामले की शिकायत वाटर प्लांट के मालिक अशोक मंडल से की गई तो महिला को डांट फटकार कर भगा दिया गया. आरोप है कि वाटर प्लांट के मालिक की गाड़ी का ड्राइवर सुरेश शर्मा महिला के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए महिला के साथ अश्लील हरकतें की. वहीं सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष श्री कांत द्विवेदी ने बताया कि "महिला से मिली तहरीर के आधार पर रवि यादव अशोक मंडल सुरेश शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है."

पीलीभीत: जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र से दो बहनों को प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 9 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसकी दोनों बेटियां घर के सामने लगे वाटर प्लांट में पानी भरने का काम करती थी.

महिला का आरोप है कि वाटर प्लांट पर काम करने वाले रवि यादव ने छोटी बेटी से शादी करने की बात कह कर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और शारीरिक शोषण करने लगा. आरोप है कि इसी बीच बड़ी बेटी के साथ भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. महिला की माने तो कई बार उसकी बेटियों के साथ दुष्कर्म किया गया. घटना के बाद उसकी एक बेटी गर्भवती हो गई हैं.


महिला का कहना है जब पूरे मामले की शिकायत वाटर प्लांट के मालिक अशोक मंडल से की गई तो महिला को डांट फटकार कर भगा दिया गया. आरोप है कि वाटर प्लांट के मालिक की गाड़ी का ड्राइवर सुरेश शर्मा महिला के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए महिला के साथ अश्लील हरकतें की. वहीं सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष श्री कांत द्विवेदी ने बताया कि "महिला से मिली तहरीर के आधार पर रवि यादव अशोक मंडल सुरेश शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.