पीलीभीत : आज पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय कॉलेज के मैदान में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गठबंधन के सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. अखिलेश यादव पीलीभीत 11:30 बजे पहुंचेगे, जिसको लेकर सपा-बसपा और रालोद के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
दरअसल तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी पार्टी के स्टार प्रचारक अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए उनके संसदीय क्षेत्र में जाकर जनसभाएं कर रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं. वहीं शुक्रवार को पीलीभीत में गठबंधन के सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय कॉलेज के मैदान पर जनता को संबोधित करने आ रहे हैं. अध्यक्ष अखिलेश यादव पीलीभीत 11:30 बजे पहुंचेंगे.
बता दें कि अखिलेश यादव लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से बरेली हवाई अड्डे पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय कॉलेज के मैदान में पहुंचेंगे. अखिलेश यादव के आगमन को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता जोरो-शोरों से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. पीलीभीत सपा यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष रिंकू पांडे ने बताया कि सभा में 40,000 समर्थकों के जुटने का अनुमान है. यहां अखिलेश यादव एक घंटे तक जनता को संबोधित करेंगे. वहीं अखिलेश यादव के कार्यक्रम में बदइंतजामी को लेकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने नाराजगी जताई. कार्यक्रम स्थल पर टेंट न लगने पर नरेश उत्तम ने सपा जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव को फटकार लगाई.