पीलीभीत: जिले के टाइगर रिजर्व की माला रेंज से बाघ के हमले का मामला सामने आया है. यहां खेत पर काम कर रहे युवक पर पीछे से बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें युवक की मौत हो गई. इस बात की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया.
युवक की मौत से वन विभाग में हड़कंप
माला रेलवे स्टेशन के पास युवक अपने खेत पर काम कर रहा था. उसी दौरान खेत से सटे जंगल से अचानक टाइगर बाहर आया और युवक पर पीछे से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक को टाइगर से बचाया. टाइगर फिर से जंगल की तरफ भाग गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही वन विभाग नवीन खंडेलवाल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.