पीलीभीत: जिले के टाइगर रिजर्व के हरीपुर रेंज की ओर देर शाम एक बाघ ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. हमले में गंभीर रुप से घायल बुजुर्ग को आनन-फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल घायल बुजुर्ग को देखने अस्पताल पुहंचे. उन्होंने दस हजार की सहायता राशि दी.
क्या है पूरा मामला
- मामला पूरनपुर तहसील के रुद्रपुर गांव का है.
- यहां के रहने वाले मनोहर लाल उम्र 60 वर्ष पुत्र बिहारीलाल अपने खेत पर काम करने जा रहे थे.
- तभी अचानक से बाघ ने जंगल से बाहर आकर बुजुर्ग पर हमला कर दिया.
- बुजुर्ग और बाघ के बीच काफी देर तक हाथापाई होती रही.
- चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर लाठी-डंडों से बाघ को भगाया,
- इसके साथ ही वन विभाग की टीम को जानकारी दी.
- आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
- हालत गंभीर होने पर पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
एक बुजुर्ग पर जंगल से बाहर आए बाघ ने हमला कर दिया, हमले में बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल हो गया. फिलहाल वो खतरे से बाहर है. इलाज चल रहा है.
-संजीव कुमार, डीएफओ
यह भी पढ़ें: NCRB ने जारी की अपराध आंकड़ों की रिपोर्ट, अपहरण की घटनाओं में बढ़ोतरी