पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. बीती रात आई रिपोर्ट में तीन और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे 3 घंटे पहले भी आई एक रिपोर्ट में तीन नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
जिले के पूरनपुर तहसील में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीती रात आई रिपोर्ट में तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीन लोगों की रिपोर्ट में से एक युवक पीलीभीत शहर का निकला. तीनों बाहर से अपने घर आए हुए थे. इन सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें रिपोर्ट आने पर तीनों पॉजिटिव निकले.
जिले में 3 घंटे के अंतराल में दो रिपोर्ट में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसके बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 41 पहुंच चुकी है, जिसमें 4 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं 37 लोग कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अलविदा जुमे की नमाज को लेकर डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण