ETV Bharat / state

पीलीभीत शहर काजी को मिल रही धमकियां, तबलीगी जमात पर दिया था बयान

तबलीगी जमात को लेकर दिए गए बयान के बाद अब पीलीभीत शहर के काजी मौलाना जरताब रजा खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जिसे लेकर शहर काजी ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 6:00 PM IST

maulana zartab raza khan
maulana zartab raza khan

पीलीभीत: पीलीभीत शहर के काजी मौलाना जरताब रजा खान के तबलीगी जमात को लेकर दिए गए बयान के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जिसके बाद शहर काजी ने प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

काजी मौलाना जरबात का बयान-
2 अप्रैल को ईटीवी भीरत से बातचीत करते हुए काजी मौलाना जरताब रजा खान ने तबलीगी जमात के लोगों को कैमिकल डालकर जला देने का बयान दिया था. इसके साथ ही उन्होंने तबलीगी जमात के इतिहास को लेकर कहा था कि अरब के उलमा ने कई सौ साल पहले इनके ऊपर फतवा जारी कर इस्लाम से खारिज के दिया गया था. जिसमें कहा गया है कि इन लोगों को इस्लाम से खारिज कर दिया गया है और जो लोग भी इनसे दुआ सलाम करेंगे, उनको भी इस्लाम से खारिज कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: तबलीगी जमात के लोगों पर केमिकल डालकर जलाकर देना चाहिए- मुफ्ती जारताब रजा खान

आतंकवाद से बताया था कनेक्शन-

तबलिगी जमात के लोग वहाबी विचारधारा से ताल्लुक रखते हैं. यह आतंकवाद के संपर्क में रहते हैं. जमात का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है. इस जमात के लोगों ने महामारी करोना वायरस को लेकर भी पूरे देश में गंदगी फैलाई है. इन लोगों को किसी भी तरह का जीने का अधिकार नहीं है.

जब मैंने तबलीगी जमात को लेकर अपनी बात रखी और इनके इतिहास को बताया. उसके बाद सोशल मीडिया से लेकर अन्य माध्यमों से मुझे जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही है. जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की हैं.

- मौलाना जरताब रजा खां, शहर काजी

पीलीभीत: पीलीभीत शहर के काजी मौलाना जरताब रजा खान के तबलीगी जमात को लेकर दिए गए बयान के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जिसके बाद शहर काजी ने प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

काजी मौलाना जरबात का बयान-
2 अप्रैल को ईटीवी भीरत से बातचीत करते हुए काजी मौलाना जरताब रजा खान ने तबलीगी जमात के लोगों को कैमिकल डालकर जला देने का बयान दिया था. इसके साथ ही उन्होंने तबलीगी जमात के इतिहास को लेकर कहा था कि अरब के उलमा ने कई सौ साल पहले इनके ऊपर फतवा जारी कर इस्लाम से खारिज के दिया गया था. जिसमें कहा गया है कि इन लोगों को इस्लाम से खारिज कर दिया गया है और जो लोग भी इनसे दुआ सलाम करेंगे, उनको भी इस्लाम से खारिज कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: तबलीगी जमात के लोगों पर केमिकल डालकर जलाकर देना चाहिए- मुफ्ती जारताब रजा खान

आतंकवाद से बताया था कनेक्शन-

तबलिगी जमात के लोग वहाबी विचारधारा से ताल्लुक रखते हैं. यह आतंकवाद के संपर्क में रहते हैं. जमात का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है. इस जमात के लोगों ने महामारी करोना वायरस को लेकर भी पूरे देश में गंदगी फैलाई है. इन लोगों को किसी भी तरह का जीने का अधिकार नहीं है.

जब मैंने तबलीगी जमात को लेकर अपनी बात रखी और इनके इतिहास को बताया. उसके बाद सोशल मीडिया से लेकर अन्य माध्यमों से मुझे जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही है. जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की हैं.

- मौलाना जरताब रजा खां, शहर काजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.