पीलीभीत: जनपद में ठेका चौकी क्षेत्र में ठेका पुलिस ने ठेले पर सब्जी बेचने के दौरान 5 लोगों पर सब्जी पर थूक लगाने का फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा सिपाही अंकित कुमार की तहरीर पर दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने ठेका चौकी इंचार्ज को निलंबित कर शहर कोतवाल समेत 2 सिपाहियों के खिलाफ जांच शुरू करवा दी है.
सिपाही अंकित कुमार ने बताया कि बीते बुधवार शाम करीब सवा चार बजे वो लॉकडाउन का पालन कराने के लिए भ्रमण पर निकला था. शरीफ खां चौराहे के पास पहुंचते ही सब्जी के ठेले पर 5 लोग सटकर खड़े दिखाई दिए. वे सब्जी खरीदने आए थे. किसी ने न तो मास्क लगा रखा था. न ही ग्लव्स पहने थे. ये सभी 5 लोग सब्जी में थूक लगा रहे थे. सिपाही के विरोध करने पर कहा गया कि ये बीमारी बहुत दिन से चल रही है. इससे कोई दिक्कत नहीं है. सभी ने पूछने पर अपना नाम अजमतिन, यूबैज, मोइनुद्दीन, कादिर शाह और वसीम बताया. तहरीर के आधार पर पांचों के खिलाफ धारा 147, 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताते हुए मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की. जांच में पाया गया कि सिपाही अंकित ने सिर्फ अफवाह के आधार पर सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठेका पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार को निलंबित कर दिया है. शहर कोतवाल समेत 2 सिपाही के खिलाफ जांच शुरू करवा दी है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि पूरे मामले की जांच सीओ सिटी प्रवीण मलिक को दी गई है. सीओ की रिपोर्ट मिलते ही दोषी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में सदर कोतवाल के खिलाफ भी प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए गए हैं.