ETV Bharat / state

पीलीभीत: नवागत SP ने देर रात थानों का किया औचक निरीक्षण

यूपी के पीलीभीत जिले में नए एसपी जय प्रकाश यादव ने बीती देर रात थानों का औचक निरीक्षण किया. एसपी के अचानक पहुंचने से थानों में हड़कंप मच गया. इस दौरान उन्होंने डायल 112 और पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने का आदेश दिया.

pilibhit sp inspected police station
एसपी ने किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 12:09 PM IST

पीलीभीत: जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव पूरे एक्शन मोड में हैं. बीती देर रात करीब 2:00 बजे एसपी ने थाना न्यूरिया, अमरिया, जहानाबाद और पीआरवी का औचक निरीक्षण किया. एसपी जयप्रकाश यादव के अचानक पहुंचने से थानों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराई गई.

एसपी ने किया औचक निरीक्षण
पीलीभीत के नए पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद सजग हैं. इसी के मद्देनजर उन्होंने बीती देर रात 2:00 बजे के करीब जनपद के न्यूरिया, अमरिया, जहानाबाद और पीआरवी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. एसपी के अचानक थाने के दौरे को लेकर सभी थानों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी थानों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराई गई. एसपी ने थानों के माल खाना, शस्त्रागार, हवालात, मेस, थाना कार्यालय और बैरिक के अतिरिक्त थानों के विभिन्न अभिलेखों का भी गहनता से निरीक्षण किया.

एसपी ने निरीक्षण के दौरान दिए आदेश
निरीक्षण के दौरान एसपी जय प्रकाश यादव ने थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में वाहन चोरी, दुष्कर्म, चोरी, लूट, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ जैसी घटना पर रोकथाम के लिए रात्रि गश्त, पैदल गस्त, वाहन चेकिंग, बैंक ड्यूटी सभी की समय-समय पर चेकिंग करते रहें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे. इतना ही नहीं उन्होंने थाने पर सभी विवेचकों को विवेचना के निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए भी निर्देशित किया. साथ में ही डायल 112 और पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने का आदेश दिया.

पीलीभीत: जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव पूरे एक्शन मोड में हैं. बीती देर रात करीब 2:00 बजे एसपी ने थाना न्यूरिया, अमरिया, जहानाबाद और पीआरवी का औचक निरीक्षण किया. एसपी जयप्रकाश यादव के अचानक पहुंचने से थानों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराई गई.

एसपी ने किया औचक निरीक्षण
पीलीभीत के नए पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद सजग हैं. इसी के मद्देनजर उन्होंने बीती देर रात 2:00 बजे के करीब जनपद के न्यूरिया, अमरिया, जहानाबाद और पीआरवी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. एसपी के अचानक थाने के दौरे को लेकर सभी थानों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी थानों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराई गई. एसपी ने थानों के माल खाना, शस्त्रागार, हवालात, मेस, थाना कार्यालय और बैरिक के अतिरिक्त थानों के विभिन्न अभिलेखों का भी गहनता से निरीक्षण किया.

एसपी ने निरीक्षण के दौरान दिए आदेश
निरीक्षण के दौरान एसपी जय प्रकाश यादव ने थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में वाहन चोरी, दुष्कर्म, चोरी, लूट, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ जैसी घटना पर रोकथाम के लिए रात्रि गश्त, पैदल गस्त, वाहन चेकिंग, बैंक ड्यूटी सभी की समय-समय पर चेकिंग करते रहें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे. इतना ही नहीं उन्होंने थाने पर सभी विवेचकों को विवेचना के निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए भी निर्देशित किया. साथ में ही डायल 112 और पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने का आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.