पीलीभीत: जनपद में रुपये ना देने को लेकर बेटे का अपनी मां से विवाद हो गया. उसके बाद गुस्साए बेटे ने बेरहमी से शनिवार को धारदार हथियार से अपनी ही मां की हत्या कर दी. आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लौकहा सिसईया गांव की रहने वाली कैलाश कुमारी (70) का उनके बेटे महेशपाल से रुपये ना देने को लेकर विवाद हुआ था. झगड़े के बाद भी मां कैलाश कुमारी ने बेटे महेशपाल को रुपये नहीं दिए थे. इससे महेशपाल आक्रोशित हो गया और उसने अपनी मां पर धारदार हथियार से कई प्रहार किए. जिससे महिला की मौत (Son killed his mother in Pilibhit) हो गई. फिलहाल पुलिस फरार हत्या के आरोपी बेटे की तलाश में दबिश दे रही है. लेकिन, उसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
गांव से फरार हुआ आरोपी: पुलिस की पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि महिला कैलाश कुमारी के साथ सभी लोग बैठे थे, जिनमें उसका बेटा महेशपाल भी शामिल था. लेकिन, कुछ देर बाद ही दोनों में रुपयो के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके साथ ही ग्रामीणों ने जानकारी दी कि कैलाश कुमारी के कुछ बेटे गांव में ही बने दूसरे घर में रहते हैं. तो कुछ बाहर रहकर नौकरी करते हैं. शनिवार को जब परिवार के अन्य लोगों को कैलाश कुमार की हत्या किए जाने की सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल हत्या को अंजाम देने वाला महेशपाल गांव से ही फरार हो गया है. बरखेड़ा थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. मां तो ममता की मूरत होती है. वह किस तरह अपने बच्चों की देखभाल करके उन्हें पालती हैं. लेकिन, यहां इस बेटे ने बड़ी ही बेरहमी से मां को ही मार (Woman murdered in Pilibhit) डाला.