पीलीभीत: जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ललौलीखेड़ा में नेशनल हाईवे 730 पर सोमवार को 3 बजे उत्तराखंड की रोडवेज बस और इको में जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें कार में सवार एक महिला की मौत हो गई. कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद जहानाबाद थाने से पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें- जनसंख्या नीति को हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा बनाकर चुनावी लाभ लेने की कोशिशः एसटी हसन
इको गाड़ी में सवार विमला देवी नाम की महिला की मौत हो गई. कार में सवार अन्य छह लोग दिनेश, अनमोल, रेखा, मुन्नी, जितेंद्र और मोहन घायल हो गए. ये सभी लोग बदायूं जिले के रहने वाले हैं. घायल लोगों ने बताया कि वो कार से मां पूर्णागिरि के दर्शन करने जा रहे थे, लेकिन मझोला चौकी पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें वापस कर दिया. इसके बाद वो घर वापस लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया.
जहानाबाद थानाध्यक्ष नरेश कश्यप ने ईटीवी भारत को बताया की देर रात दुर्घटना की सूचना मिली थी. पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.